Monday, 29 May 2017

NGO का Brochure देते हुए ...|

22 मई 2017 को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्व० जहान अली मस्तान के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया , जिस की अध्यक्षता अलहाज जमील अख्रत साहब ने की, समारोह में बतौर मुख्यतिथि अररिया के सांसद व् पूर्व मंत्री भारत सरकार अलहाज जनाब तस्लीमुद्दीन साहब उपस्थित रहे , उन्हों ने घोसना की के स्व० जहान अली मस्तान का प्रखंड मुख्यालय में यादगार के रूप में स्मारक बनाया जाएगा जिस के लिए उन्हों ने अपने सांसद निधि से पञ्च लाख रुपये देने की घोसना की |

Tuesday, 2 May 2017

स्कूली बच्चों के साथ कार्यक्रम , भाग लेते बच्चे

संस्था के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया