Saturday 16 December 2017

सुरजापूरी डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन की 22 बें वर्षगाँठ का आयोजन |

हिंदुस्तान में पहली बार सुरजापूरी बरदारी के पसमांदगी एवं बदहाली को दूर करने के लिए पहली बार स्थापित  '' सुराजपुरी डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन '' 22 wen warshgaanth ke mauke pr asthapna diwas manane ke liye terhagachh ki team रोटा ( पूर्णिया के लिए रवाना होते हुए | 

Tuesday 5 December 2017

उदघाटन समारोह |

टेढ़ागाछ , ( किशनगंज )
टेढ़ागाछ की सरजमीं पर अब राजधानी पैथो लैब का हुआ शुभारम्भ , जिससे टेढ़ागाछ वासियों में उम्मीद की किरण जगी है , इसी तरह भिरे भिरे टेढ़ागाछ मेडिकल हब बन जाएगा और यहाँ के  लोगों को आसानी से सारी सुविधाएँ मुयस्सर होने लगे गा | 

Sunday 3 December 2017

शिक्षा सेमीनार का आयोजन

टेढ़ागाछ ( किशनगंज ) 28/11/2017 को विलेज डेवलपमेंट ग्रुप द्वारा आयोजित शिक्षा सेमीनार में कई बच्चे हुए सम्मानित | कार्यक्रम का उद्घाटन करते एस.एस.बी के कमांडेड , टेढ़ागाछ पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल . आयोजकगण एवं मैं | 

Monday 27 November 2017

लौचा पुल संघर्ष समिति का हुआ बैठक

टेढ़ागाछ ( किशनगंज ) आज़ादी के 70 साल बाद भी टेढ़ागाछ प्रखंड जिला मुख्यालय से नहीं जुड़ सका , आज भी टेढ़ागाछ के लोग जिला अररिया के रास्ते अनावश्यक 104 कि०मी० घूम कर अपने जिला मुख्यालय जाने को विवास हैं | वर्षो इंतज़ार के बाद लौचा में पुल निर्माण कार्य प्रारम्भ भी हुआ जो इन दिनों राजनीति का शिकार हो कर अपनी बेबसी की आंसू बहा रही है , प्रशासनिक  लापरवाही एवं राक्नेतिक उदासीनता को देखते हुए टेढ़ागाछ के युवाओं ने '' लौचा पुल संघर्ष समिति '' का गठन कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए लौचा पुल हल्ला बोल का नारा बुलंद किया |

Friday 15 September 2017

प्रतिभा सम्मान समारोह -2017

 टेढ़ागाछ  ( किशनगंज ) टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत वित्तीय वर्ष में दसवीं एवं बारहवीं में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं के सम्मान में  '' यंग ग्रुप आफ टेढ़ागाछ '' द्वारा +2 उच्च विद्यालय , टेढ़ागाछ के प्रांगन में समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया , समारोह में किशनगंज से कई शिक्षाविद शामिल हुए , सभों ने समारोह को संबोधित कर बच्चों का हौसला बढ़ाया साथ ही शिक्षकों को कोटि-कोटि धन्यबाद भी दिया |
समारोह के सफल आयोजन में हमारी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' अपना सहयोग दिया |

Thursday 3 August 2017

प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन |

स्वंय सेवी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में स्कोर करते स्कोरर |

Sunday 11 June 2017

नदी कटाव का भरमन |

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहरा के आशा- धपर टोला में 2 महीने पहले जल निस्तारण विभाग द्वारा बम्बू पाईलिंग एवं जिओ बैग द्वारा कटाव रोधक कार्य कराया गया है , अभी तो बरसात शुरू भी नहीं हुआ है बारिश के पानी से ही जिओ बैग बहने लगा है , प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया गया है , अब देखना है कि प्रशासन क्या कुछ करते हैं | 

Sunday 4 June 2017

सम्मान अमारोह में उपस्थिति दर्ज करते हुए |

स्वतन्त्रता सेनानी स्व० जहान अली मस्तान के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में भाग्लेते हुए |

Monday 29 May 2017

NGO का Brochure देते हुए ...|

22 मई 2017 को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्व० जहान अली मस्तान के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया , जिस की अध्यक्षता अलहाज जमील अख्रत साहब ने की, समारोह में बतौर मुख्यतिथि अररिया के सांसद व् पूर्व मंत्री भारत सरकार अलहाज जनाब तस्लीमुद्दीन साहब उपस्थित रहे , उन्हों ने घोसना की के स्व० जहान अली मस्तान का प्रखंड मुख्यालय में यादगार के रूप में स्मारक बनाया जाएगा जिस के लिए उन्हों ने अपने सांसद निधि से पञ्च लाख रुपये देने की घोसना की |

Tuesday 2 May 2017

स्कूली बच्चों के साथ कार्यक्रम , भाग लेते बच्चे

संस्था के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया 

Saturday 22 April 2017

NCPUL द्वारा राष्ट्रीय सेमीनार के लिए अप्रूवल लेटर

राष्ट्रिय उर्दू भाषा विकास परिषद् द्वारा टेढ़ागाछ , किशनगंज (बिहार )  की धरती पे एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार के लिए' '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' को अधिकृत किया गया है |

Thursday 20 April 2017

'' विद्युत् आपूर्ति में अनियमितता के विरुद्ध मेमोरंडम ''

पिछले कुछ दिनों से अनियमित बिजली आपूर्ति के विरुद्ध प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ को मेमोरंडम सोंपने जाते हुए '' यंग ग्रुप ऑफ़ टेढ़ागाछ और जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन  '' के कर्यकर्तागन |

Friday 14 April 2017

NCPUL द्वारा आयोजित होने वाला किताब मेला को कामयाब कराने पर गौर |

आगामी 7 से 15 अक्तूबर 2017 को NCPUL द्वारा किशनगंज के रुई धसा मैदान में होने वाले किताब मेला को कामयाब बनाने के लिए  '' तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट '' किशनगंज में तौहीद एजुकेशनल ट्रस्टऔर ह्यूमन चैन का सामूहिक मीटिंग तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट में दिनांक 6-4-17 को आयोजित कि गयी |  किशनगंज, अररिया , पूर्णिया , कटिहार से ज़िम्मेदारान शामिल हुए सभों ने एक स्वर में किताब मेला कि कामयाबी कि हामी भरी , जिस में हमारी संस्था के तरफ से भी एक टीम शामिल हुई , जिस में मुखिया अबसार आलम, उप मुखिया खलीलुर रहमान , उप मुखिया नईम उद्दीन , इमरान आलम , संस्था का कोषाध्यक्ष रोनक ज़मीर , एवं दीगर साहेबान शामिल हुए |

Sunday 2 April 2017


स्टार क्लब मुशाहरा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट

स्टार क्लब मुशहारा ( टेढ़ागाछ, किशनगंज ) द्वारा आयोजित डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के सेक्रेटरी होने के नाते बतौर मुख्य अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मैं डॉक्टर मो० शौकत आलम एवं  अन्य गणमान्य लोग |

Monday 27 March 2017

अपील .......अपील.........अपील

संस्था तमाम लोगों से अपील करती है कि गरीबों , बेसहारों, कमज़ोर वर्ग के लोगों के मदद के लिए आगे आयें | 

Thursday 23 March 2017

सालिम नगर धपर टोला में मैच का आयोजन

सालिम नगर धपर टोला में क्रिकेट मैच का आयोजन स्थानीय युवाओं ने किया, मैच का उद्घाटन मुखिया अबसार आलम , लोक जन शक्ति पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डा० हेनिन रजा वार्ड मेम्बर रबुल के साथ मैं डा० शौकत आलम, और दीगर लोग |

Friday 17 March 2017

संस्कृत कार्यक्रम

   
स्वंय सेवी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' के बैनर तले आयोजित स्चूली बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम 

Tuesday 14 March 2017

लौचा पुल का निरक्षण करते हुए एक दृश्य

टेढ़ागाछ - बहादुरगंज विधान सभा अंतर्गत बनने वाली लौचा पुल के निरक्षण के लिए दिनांक 08-03 -2017 को पटना से आई 4 सदस्सीय तकनिकी टीम , टीम की स्वागत में संयुक्त रूप से लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति एवं स्वंय सेवी संस्था जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के सभी सदस्यगण , साथ में स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी साहब और उनकी काफ्ला , 

Sunday 12 March 2017

लौचा पुल निर्माण के जांच के लिए आई तकनिकी टीम

टेढ़ागाछ - बहादुरगंज विधान सभा अंतर्गत बनने वाली लौचा पुल के निरक्षण के लिए दिनांक 08-03 -2017 को पटना से आई 4 सदस्सीय तकनिकी टीम , टीम की स्वागत में संयुक्त रूप से लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति एवं स्वंय सेवी संस्था जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के सभी सदस्यगण , साथ में स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी साहब और उनकी काफ्ला , 

Monday 6 March 2017

बदहाल है टेढ़ागाछ पसु चिकित्सालय , डॉक्टर नदारद

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में स्थित पसु चिकित्सालय का हाल काफी दैनीय है , यहाँ कभी भी डॉक्टर नहीं मिलता है और न ही किसी प्रकार कि दवाई उपलब्ध रहती है , यह पसु चिकित्सालय प्रखंड मुख्यालय से सिर्फ 200 मीटर कि दुरी पर स्थित है , इलाके के किसान पसुवों के इलाज के लिए दर-बदर भटकते हैं , स्वंय सेवी संस्था      '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' के सचिव द्वारा इस मामले को कई बार उठाया गया , लेकिन विभागीय उदासीनता के कारन अब तक इस पसु चिकित्सालय का दशा नहीं सुधरा |

Sunday 26 February 2017

क्रिकेट मैच का आनंद लेते हुए

स्थानीय स्वंय सेवी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' के बैनर तले आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद लेते हुए स्थानीय लोग, जन प्रतिनिधिगन , एवं स्कूली बच्चे , 

Thursday 23 February 2017

टेढ़ागाछ एजुकेशन मूवमेंट के तहत सम्मान समारोह

जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले '' टेढ़ागाछ एजुकेशन मूवमेंट '' के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , समारोह में प्रतिभावान छात्र / छात्राओं सम्मानित किया गया ,
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रमेश्वेर प्रशाद सिन्हा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा की अहमियत को बताया |

Wednesday 15 February 2017

जागरुकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीण एवं बच्चे |

जागरूकता कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहारा में ग्रामीण एवं बच्चों के साथ शिक्षा के अधिकार के तहत जागरूकता कार्यक्रम , 

Saturday 11 February 2017

लौचा पुल हल्ला बोल के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ को मेमोरंडम देने जाते हुए |

7 फ़रवरी 2017 को लौचा पुल हल्ला बोल के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ को मेमोरंडम देने जाते हुए '' लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति '' के बैनर तले स्वंय सेवी संस्था जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन में पदाधिकारीगन , तमाम सदस्य, तमाम स्वंय सेवक धरना में शामिल हो कर टेढ़ागाछ- बहादुरगंज के बीच कौल- कंकई नदी में अर्ध निर्मित पुल को जल्द पूरा कर आवागमन बहाल कर लोगों को सुविधा मुहिया करने कि मांग को लेकर आम जनों के साथ टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया और अपनी मांग रखी , तदपश्चात् प्रखंड विकास पदाधिकारी को मेमोरंडम देने जाते हुए धरना में उपस्थित लोग |

Wednesday 8 February 2017

हल्ला बोल लौचा पुल के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी , टेढ़ागाछ, को मेमोरंडम देने जाते हुए

7 फ़रवरी 2017 को हल्ला बोल लौचा पुल के तहत '' लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति '' के बैनर तले टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया , जिस में तमाम दल के लोगों के साथ-साथ आम जनता भी शामिल हुए | धरना प्रदर्शन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी , टेढ़ागाछ को मेमोरंडम देने जाते हुए धरना में शामिल लोग |

Thursday 2 February 2017

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चे ,

टेढ़ागाछ एजुकेशन मूवमेंट के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में  स्कूली बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिस में संस्था के पदाधिकारिगण, सभी सदस्यगण , यंग ग्रुप ऑफ़ टेढ़ागाछ के सभी कर्मठ साथी के साथ साथ सेकड़ों दर्शक उपस्थित |

Monday 30 January 2017

प्रतिभा खोज परीक्षा देते हुए स्कूली बच्चे |

संस्था द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल स्कूल के बच्चे , 

Saturday 28 January 2017

शिक्षक दिवस हे सुभ अवसर पैर एक कार्यक्रम


प्रशाशन और जन-प्रतिनिधियों के लापरवाही के खिलाफ मुद्रा में संस्था के सेक्रेटरी |

टेढ़ागाछ ( किशनगंज ) ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहारा वार्ड न० 2 में वर्षों पुराणी कीचड़ के खिलाफ प्रशाशन और जन-प्रतिनिधियों को कोसते हुए संस्था के सेक्रेटरी जनाब शौकत आलम , अविलम्ब पीसीसी ढलाई कि मांग कि है |

प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ (किशनगंज, बिहार) को आवेदन समर्पत करते हुए.....

'' जहाँ अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' कि ओर से ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहारा अंतर्गत आशा गाँव में कीचड़ के सिलसिले में परखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ को आवेदन समर्पत कर अविलंब PCC धलाई कि मांग कि गयी है , जिस में संस्था के सेक्रेटरी , सदस्य, एवं अन्य |

Thursday 26 January 2017

जिला परिषद् अध्यक्षया के स्वागत में टेढ़ागाछ में स्वागत समारोह का आयोजन

त्रि स्तरिये पंचायती राज चुनाव के बाद नव निर्वाचित जिला परिषद् अध्यक्ष्या श्रीमती रुकैया बेगम के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया | समारोह में तमाम मुख्या, सरपंच, जिला परिषद् सदस्य के साथ-साथ स्थानीय जन प्रतिनिधिगन भी उपस्थित हुए |

Saturday 21 January 2017

संस्था द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन का एक दृश्य , दर्जनों लोग हुए लाभान्वित |कैंप में डॉक्टर वंदना कुमारी,  एम० डी० लायंस क्लब किशनगंज से , उनके साथ उनके पति |

Friday 20 January 2017

शराब बंदी के समर्थन में 21 जनवरी 2017 , दिन शनिवार को  राज्य व्यापी मानव श्रखला में सामिल होने के लिया लोगों को प्रेरित कतरे हुए |

Tuesday 17 January 2017

प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ ( किशनगंज, बिहार ) को अपने संस्था का ब्रोसिओर समर्पित करते हुए संस्था के सेक्रेटरी जनाब शौकत आलम साहब 

Sunday 15 January 2017

11 दिसम्बर 2016, कि पुराणी यादें ,अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक सम्मलेन को कामयाब बनाने के लिए एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए संस्था के सेक्रेटरी जनाब शौकत आलम  (डा० शौकत आलम ) 

Friday 13 January 2017

फाउंडेशन द्वारा संचालित खेल प्रतियोगिता आयोजन| भाग लेते स्कूल के बच्चे

नेहरू युवा केंद्र  संगठन किशनगंज द्वारा संचालित पड़ोस युवा कार्यक्रम में  ''जहान अली मस्तान फाउंडेशन ''
अपनी भागेदारी निभाते हुए ।