टेढ़ागाछ ( किशनगंज ) टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत वित्तीय वर्ष में दसवीं एवं बारहवीं में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं के सम्मान में '' यंग ग्रुप आफ टेढ़ागाछ '' द्वारा +2 उच्च विद्यालय , टेढ़ागाछ के प्रांगन में समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया , समारोह में किशनगंज से कई शिक्षाविद शामिल हुए , सभों ने समारोह को संबोधित कर बच्चों का हौसला बढ़ाया साथ ही शिक्षकों को कोटि-कोटि धन्यबाद भी दिया |
समारोह के सफल आयोजन में हमारी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' अपना सहयोग दिया |
समारोह के सफल आयोजन में हमारी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' अपना सहयोग दिया |