Saturday, 13 January 2018

लौचा पुल संघर्ष समिति का मासिक बैठक का आयोजन |

टेढ़ागाछ , किशनगंज जिला अंतर्गत बहादुरगंज प्रखंड के लौचा में बन रहे पुल जिसे माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने वर्ष 2012 में उदघाटन कर 2014 में लोकार्पण किया जाना था , लेकिन 2017 तक पुल के अधूरा रहने के कारण इलाके के लोगों द्वारा लिया गया फ़िक्र , इसी सिलसिले में बैठक करते हुए लोग |