Monday, 6 March 2017

बदहाल है टेढ़ागाछ पसु चिकित्सालय , डॉक्टर नदारद

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में स्थित पसु चिकित्सालय का हाल काफी दैनीय है , यहाँ कभी भी डॉक्टर नहीं मिलता है और न ही किसी प्रकार कि दवाई उपलब्ध रहती है , यह पसु चिकित्सालय प्रखंड मुख्यालय से सिर्फ 200 मीटर कि दुरी पर स्थित है , इलाके के किसान पसुवों के इलाज के लिए दर-बदर भटकते हैं , स्वंय सेवी संस्था      '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' के सचिव द्वारा इस मामले को कई बार उठाया गया , लेकिन विभागीय उदासीनता के कारन अब तक इस पसु चिकित्सालय का दशा नहीं सुधरा |

No comments:

Post a Comment