Saturday, 22 April 2017

NCPUL द्वारा राष्ट्रीय सेमीनार के लिए अप्रूवल लेटर

राष्ट्रिय उर्दू भाषा विकास परिषद् द्वारा टेढ़ागाछ , किशनगंज (बिहार )  की धरती पे एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार के लिए' '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' को अधिकृत किया गया है |

Thursday, 20 April 2017

'' विद्युत् आपूर्ति में अनियमितता के विरुद्ध मेमोरंडम ''

पिछले कुछ दिनों से अनियमित बिजली आपूर्ति के विरुद्ध प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ को मेमोरंडम सोंपने जाते हुए '' यंग ग्रुप ऑफ़ टेढ़ागाछ और जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन  '' के कर्यकर्तागन |

Friday, 14 April 2017

NCPUL द्वारा आयोजित होने वाला किताब मेला को कामयाब कराने पर गौर |

आगामी 7 से 15 अक्तूबर 2017 को NCPUL द्वारा किशनगंज के रुई धसा मैदान में होने वाले किताब मेला को कामयाब बनाने के लिए  '' तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट '' किशनगंज में तौहीद एजुकेशनल ट्रस्टऔर ह्यूमन चैन का सामूहिक मीटिंग तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट में दिनांक 6-4-17 को आयोजित कि गयी |  किशनगंज, अररिया , पूर्णिया , कटिहार से ज़िम्मेदारान शामिल हुए सभों ने एक स्वर में किताब मेला कि कामयाबी कि हामी भरी , जिस में हमारी संस्था के तरफ से भी एक टीम शामिल हुई , जिस में मुखिया अबसार आलम, उप मुखिया खलीलुर रहमान , उप मुखिया नईम उद्दीन , इमरान आलम , संस्था का कोषाध्यक्ष रोनक ज़मीर , एवं दीगर साहेबान शामिल हुए |

Sunday, 2 April 2017


स्टार क्लब मुशाहरा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट

स्टार क्लब मुशहारा ( टेढ़ागाछ, किशनगंज ) द्वारा आयोजित डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के सेक्रेटरी होने के नाते बतौर मुख्य अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मैं डॉक्टर मो० शौकत आलम एवं  अन्य गणमान्य लोग |