आगामी 7 से 15 अक्तूबर 2017 को NCPUL द्वारा किशनगंज के रुई धसा मैदान में होने वाले किताब मेला को कामयाब बनाने के लिए '' तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट '' किशनगंज में तौहीद एजुकेशनल ट्रस्टऔर ह्यूमन चैन का सामूहिक मीटिंग तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट में दिनांक 6-4-17 को आयोजित कि गयी | किशनगंज, अररिया , पूर्णिया , कटिहार से ज़िम्मेदारान शामिल हुए सभों ने एक स्वर में किताब मेला कि कामयाबी कि हामी भरी , जिस में हमारी संस्था के तरफ से भी एक टीम शामिल हुई , जिस में मुखिया अबसार आलम, उप मुखिया खलीलुर रहमान , उप मुखिया नईम उद्दीन , इमरान आलम , संस्था का कोषाध्यक्ष रोनक ज़मीर , एवं दीगर साहेबान शामिल हुए |
No comments:
Post a Comment