टेढ़ागाछ ( किशनगंज ) आज़ादी के 70 साल बाद भी टेढ़ागाछ प्रखंड जिला मुख्यालय से नहीं जुड़ सका , आज भी टेढ़ागाछ के लोग जिला अररिया के रास्ते अनावश्यक 104 कि०मी० घूम कर अपने जिला मुख्यालय जाने को विवास हैं | वर्षो इंतज़ार के बाद लौचा में पुल निर्माण कार्य प्रारम्भ भी हुआ जो इन दिनों राजनीति का शिकार हो कर अपनी बेबसी की आंसू बहा रही है , प्रशासनिक लापरवाही एवं राक्नेतिक उदासीनता को देखते हुए टेढ़ागाछ के युवाओं ने '' लौचा पुल संघर्ष समिति '' का गठन कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए लौचा पुल हल्ला बोल का नारा बुलंद किया |
No comments:
Post a Comment