Friday, 8 February 2019

नदी कटाव को लेकर BDO को सोंपा आवेदन

टेढ़ागाछ  ( किशनगंज ) टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहारा का दो गावं धपर टोला व् आशा पिछले दो दसक से रेतुआ नदी के कटाव से प्रभावित है , अब तक दर्जनों परिवार विस्थापित हो चुका है और कई परिवार विस्थापन के कगार पर है , प्रखंड विकास पदाधिकारी , टेढ़ागाछ को आव्केदन समर्पित कर कटावरोधक कार्य करवाने की मांग की गयी |

No comments:

Post a Comment