7 फ़रवरी 2017 को लौचा पुल हल्ला बोल के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ को मेमोरंडम देने जाते हुए '' लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति '' के बैनर तले स्वंय सेवी संस्था जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन में पदाधिकारीगन , तमाम सदस्य, तमाम स्वंय सेवक धरना में शामिल हो कर टेढ़ागाछ- बहादुरगंज के बीच कौल- कंकई नदी में अर्ध निर्मित पुल को जल्द पूरा कर आवागमन बहाल कर लोगों को सुविधा मुहिया करने कि मांग को लेकर आम जनों के साथ टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया और अपनी मांग रखी , तदपश्चात् प्रखंड विकास पदाधिकारी को मेमोरंडम देने जाते हुए धरना में उपस्थित लोग |
No comments:
Post a Comment