Wednesday, 8 February 2017

हल्ला बोल लौचा पुल के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी , टेढ़ागाछ, को मेमोरंडम देने जाते हुए

7 फ़रवरी 2017 को हल्ला बोल लौचा पुल के तहत '' लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति '' के बैनर तले टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया , जिस में तमाम दल के लोगों के साथ-साथ आम जनता भी शामिल हुए | धरना प्रदर्शन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी , टेढ़ागाछ को मेमोरंडम देने जाते हुए धरना में शामिल लोग |

No comments:

Post a Comment