Wednesday, 15 February 2017

जागरुकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीण एवं बच्चे |

जागरूकता कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहारा में ग्रामीण एवं बच्चों के साथ शिक्षा के अधिकार के तहत जागरूकता कार्यक्रम , 

Saturday, 11 February 2017

लौचा पुल हल्ला बोल के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ को मेमोरंडम देने जाते हुए |

7 फ़रवरी 2017 को लौचा पुल हल्ला बोल के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ को मेमोरंडम देने जाते हुए '' लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति '' के बैनर तले स्वंय सेवी संस्था जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन में पदाधिकारीगन , तमाम सदस्य, तमाम स्वंय सेवक धरना में शामिल हो कर टेढ़ागाछ- बहादुरगंज के बीच कौल- कंकई नदी में अर्ध निर्मित पुल को जल्द पूरा कर आवागमन बहाल कर लोगों को सुविधा मुहिया करने कि मांग को लेकर आम जनों के साथ टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया और अपनी मांग रखी , तदपश्चात् प्रखंड विकास पदाधिकारी को मेमोरंडम देने जाते हुए धरना में उपस्थित लोग |

Wednesday, 8 February 2017

हल्ला बोल लौचा पुल के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी , टेढ़ागाछ, को मेमोरंडम देने जाते हुए

7 फ़रवरी 2017 को हल्ला बोल लौचा पुल के तहत '' लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति '' के बैनर तले टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया , जिस में तमाम दल के लोगों के साथ-साथ आम जनता भी शामिल हुए | धरना प्रदर्शन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी , टेढ़ागाछ को मेमोरंडम देने जाते हुए धरना में शामिल लोग |

Thursday, 2 February 2017

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चे ,

टेढ़ागाछ एजुकेशन मूवमेंट के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में  स्कूली बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिस में संस्था के पदाधिकारिगण, सभी सदस्यगण , यंग ग्रुप ऑफ़ टेढ़ागाछ के सभी कर्मठ साथी के साथ साथ सेकड़ों दर्शक उपस्थित |

Monday, 30 January 2017

प्रतिभा खोज परीक्षा देते हुए स्कूली बच्चे |

संस्था द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल स्कूल के बच्चे , 

Saturday, 28 January 2017

शिक्षक दिवस हे सुभ अवसर पैर एक कार्यक्रम


प्रशाशन और जन-प्रतिनिधियों के लापरवाही के खिलाफ मुद्रा में संस्था के सेक्रेटरी |

टेढ़ागाछ ( किशनगंज ) ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहारा वार्ड न० 2 में वर्षों पुराणी कीचड़ के खिलाफ प्रशाशन और जन-प्रतिनिधियों को कोसते हुए संस्था के सेक्रेटरी जनाब शौकत आलम , अविलम्ब पीसीसी ढलाई कि मांग कि है |

प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ (किशनगंज, बिहार) को आवेदन समर्पत करते हुए.....

'' जहाँ अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' कि ओर से ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहारा अंतर्गत आशा गाँव में कीचड़ के सिलसिले में परखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ को आवेदन समर्पत कर अविलंब PCC धलाई कि मांग कि गयी है , जिस में संस्था के सेक्रेटरी , सदस्य, एवं अन्य |

Thursday, 26 January 2017

जिला परिषद् अध्यक्षया के स्वागत में टेढ़ागाछ में स्वागत समारोह का आयोजन

त्रि स्तरिये पंचायती राज चुनाव के बाद नव निर्वाचित जिला परिषद् अध्यक्ष्या श्रीमती रुकैया बेगम के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया | समारोह में तमाम मुख्या, सरपंच, जिला परिषद् सदस्य के साथ-साथ स्थानीय जन प्रतिनिधिगन भी उपस्थित हुए |

Saturday, 21 January 2017

संस्था द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन का एक दृश्य , दर्जनों लोग हुए लाभान्वित |कैंप में डॉक्टर वंदना कुमारी,  एम० डी० लायंस क्लब किशनगंज से , उनके साथ उनके पति |

Friday, 20 January 2017

शराब बंदी के समर्थन में 21 जनवरी 2017 , दिन शनिवार को  राज्य व्यापी मानव श्रखला में सामिल होने के लिया लोगों को प्रेरित कतरे हुए |

Tuesday, 17 January 2017

प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ ( किशनगंज, बिहार ) को अपने संस्था का ब्रोसिओर समर्पित करते हुए संस्था के सेक्रेटरी जनाब शौकत आलम साहब 

Sunday, 15 January 2017

11 दिसम्बर 2016, कि पुराणी यादें ,अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक सम्मलेन को कामयाब बनाने के लिए एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए संस्था के सेक्रेटरी जनाब शौकत आलम  (डा० शौकत आलम ) 

Friday, 13 January 2017

फाउंडेशन द्वारा संचालित खेल प्रतियोगिता आयोजन| भाग लेते स्कूल के बच्चे

नेहरू युवा केंद्र  संगठन किशनगंज द्वारा संचालित पड़ोस युवा कार्यक्रम में  ''जहान अली मस्तान फाउंडेशन ''
अपनी भागेदारी निभाते हुए । 

Thursday, 12 January 2017

नेहरु युवा केंद्र संगठन किशनगंज की ओर से संचालित पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेते हुए फाउंडेशन के सेक्रेटरी जनाब शौकत आलम साहब सभा को संबोधित करते हुए |