Tuesday, 2 May 2017

स्कूली बच्चों के साथ कार्यक्रम , भाग लेते बच्चे

संस्था के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया 

Saturday, 22 April 2017

NCPUL द्वारा राष्ट्रीय सेमीनार के लिए अप्रूवल लेटर

राष्ट्रिय उर्दू भाषा विकास परिषद् द्वारा टेढ़ागाछ , किशनगंज (बिहार )  की धरती पे एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार के लिए' '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' को अधिकृत किया गया है |

Thursday, 20 April 2017

'' विद्युत् आपूर्ति में अनियमितता के विरुद्ध मेमोरंडम ''

पिछले कुछ दिनों से अनियमित बिजली आपूर्ति के विरुद्ध प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ को मेमोरंडम सोंपने जाते हुए '' यंग ग्रुप ऑफ़ टेढ़ागाछ और जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन  '' के कर्यकर्तागन |

Friday, 14 April 2017

NCPUL द्वारा आयोजित होने वाला किताब मेला को कामयाब कराने पर गौर |

आगामी 7 से 15 अक्तूबर 2017 को NCPUL द्वारा किशनगंज के रुई धसा मैदान में होने वाले किताब मेला को कामयाब बनाने के लिए  '' तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट '' किशनगंज में तौहीद एजुकेशनल ट्रस्टऔर ह्यूमन चैन का सामूहिक मीटिंग तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट में दिनांक 6-4-17 को आयोजित कि गयी |  किशनगंज, अररिया , पूर्णिया , कटिहार से ज़िम्मेदारान शामिल हुए सभों ने एक स्वर में किताब मेला कि कामयाबी कि हामी भरी , जिस में हमारी संस्था के तरफ से भी एक टीम शामिल हुई , जिस में मुखिया अबसार आलम, उप मुखिया खलीलुर रहमान , उप मुखिया नईम उद्दीन , इमरान आलम , संस्था का कोषाध्यक्ष रोनक ज़मीर , एवं दीगर साहेबान शामिल हुए |

Sunday, 2 April 2017


स्टार क्लब मुशाहरा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट

स्टार क्लब मुशहारा ( टेढ़ागाछ, किशनगंज ) द्वारा आयोजित डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के सेक्रेटरी होने के नाते बतौर मुख्य अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मैं डॉक्टर मो० शौकत आलम एवं  अन्य गणमान्य लोग |

Monday, 27 March 2017

अपील .......अपील.........अपील

संस्था तमाम लोगों से अपील करती है कि गरीबों , बेसहारों, कमज़ोर वर्ग के लोगों के मदद के लिए आगे आयें | 

Thursday, 23 March 2017

सालिम नगर धपर टोला में मैच का आयोजन

सालिम नगर धपर टोला में क्रिकेट मैच का आयोजन स्थानीय युवाओं ने किया, मैच का उद्घाटन मुखिया अबसार आलम , लोक जन शक्ति पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डा० हेनिन रजा वार्ड मेम्बर रबुल के साथ मैं डा० शौकत आलम, और दीगर लोग |

Friday, 17 March 2017

संस्कृत कार्यक्रम

   
स्वंय सेवी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' के बैनर तले आयोजित स्चूली बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम 

Tuesday, 14 March 2017

लौचा पुल का निरक्षण करते हुए एक दृश्य

टेढ़ागाछ - बहादुरगंज विधान सभा अंतर्गत बनने वाली लौचा पुल के निरक्षण के लिए दिनांक 08-03 -2017 को पटना से आई 4 सदस्सीय तकनिकी टीम , टीम की स्वागत में संयुक्त रूप से लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति एवं स्वंय सेवी संस्था जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के सभी सदस्यगण , साथ में स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी साहब और उनकी काफ्ला , 

Sunday, 12 March 2017

लौचा पुल निर्माण के जांच के लिए आई तकनिकी टीम

टेढ़ागाछ - बहादुरगंज विधान सभा अंतर्गत बनने वाली लौचा पुल के निरक्षण के लिए दिनांक 08-03 -2017 को पटना से आई 4 सदस्सीय तकनिकी टीम , टीम की स्वागत में संयुक्त रूप से लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति एवं स्वंय सेवी संस्था जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के सभी सदस्यगण , साथ में स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी साहब और उनकी काफ्ला , 

Monday, 6 March 2017

बदहाल है टेढ़ागाछ पसु चिकित्सालय , डॉक्टर नदारद

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में स्थित पसु चिकित्सालय का हाल काफी दैनीय है , यहाँ कभी भी डॉक्टर नहीं मिलता है और न ही किसी प्रकार कि दवाई उपलब्ध रहती है , यह पसु चिकित्सालय प्रखंड मुख्यालय से सिर्फ 200 मीटर कि दुरी पर स्थित है , इलाके के किसान पसुवों के इलाज के लिए दर-बदर भटकते हैं , स्वंय सेवी संस्था      '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' के सचिव द्वारा इस मामले को कई बार उठाया गया , लेकिन विभागीय उदासीनता के कारन अब तक इस पसु चिकित्सालय का दशा नहीं सुधरा |

Sunday, 26 February 2017

क्रिकेट मैच का आनंद लेते हुए

स्थानीय स्वंय सेवी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' के बैनर तले आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद लेते हुए स्थानीय लोग, जन प्रतिनिधिगन , एवं स्कूली बच्चे , 

Thursday, 23 February 2017

टेढ़ागाछ एजुकेशन मूवमेंट के तहत सम्मान समारोह

जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले '' टेढ़ागाछ एजुकेशन मूवमेंट '' के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , समारोह में प्रतिभावान छात्र / छात्राओं सम्मानित किया गया ,
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रमेश्वेर प्रशाद सिन्हा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा की अहमियत को बताया |

Wednesday, 15 February 2017

जागरुकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीण एवं बच्चे |

जागरूकता कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहारा में ग्रामीण एवं बच्चों के साथ शिक्षा के अधिकार के तहत जागरूकता कार्यक्रम ,