Sunday, 3 December 2017

शिक्षा सेमीनार का आयोजन

टेढ़ागाछ ( किशनगंज ) 28/11/2017 को विलेज डेवलपमेंट ग्रुप द्वारा आयोजित शिक्षा सेमीनार में कई बच्चे हुए सम्मानित | कार्यक्रम का उद्घाटन करते एस.एस.बी के कमांडेड , टेढ़ागाछ पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल . आयोजकगण एवं मैं | 

Monday, 27 November 2017

लौचा पुल संघर्ष समिति का हुआ बैठक

टेढ़ागाछ ( किशनगंज ) आज़ादी के 70 साल बाद भी टेढ़ागाछ प्रखंड जिला मुख्यालय से नहीं जुड़ सका , आज भी टेढ़ागाछ के लोग जिला अररिया के रास्ते अनावश्यक 104 कि०मी० घूम कर अपने जिला मुख्यालय जाने को विवास हैं | वर्षो इंतज़ार के बाद लौचा में पुल निर्माण कार्य प्रारम्भ भी हुआ जो इन दिनों राजनीति का शिकार हो कर अपनी बेबसी की आंसू बहा रही है , प्रशासनिक  लापरवाही एवं राक्नेतिक उदासीनता को देखते हुए टेढ़ागाछ के युवाओं ने '' लौचा पुल संघर्ष समिति '' का गठन कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए लौचा पुल हल्ला बोल का नारा बुलंद किया |

Friday, 15 September 2017

प्रतिभा सम्मान समारोह -2017

 टेढ़ागाछ  ( किशनगंज ) टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत वित्तीय वर्ष में दसवीं एवं बारहवीं में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं के सम्मान में  '' यंग ग्रुप आफ टेढ़ागाछ '' द्वारा +2 उच्च विद्यालय , टेढ़ागाछ के प्रांगन में समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया , समारोह में किशनगंज से कई शिक्षाविद शामिल हुए , सभों ने समारोह को संबोधित कर बच्चों का हौसला बढ़ाया साथ ही शिक्षकों को कोटि-कोटि धन्यबाद भी दिया |
समारोह के सफल आयोजन में हमारी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' अपना सहयोग दिया |

Thursday, 3 August 2017

प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन |

स्वंय सेवी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में स्कोर करते स्कोरर |

Sunday, 11 June 2017

नदी कटाव का भरमन |

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहरा के आशा- धपर टोला में 2 महीने पहले जल निस्तारण विभाग द्वारा बम्बू पाईलिंग एवं जिओ बैग द्वारा कटाव रोधक कार्य कराया गया है , अभी तो बरसात शुरू भी नहीं हुआ है बारिश के पानी से ही जिओ बैग बहने लगा है , प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया गया है , अब देखना है कि प्रशासन क्या कुछ करते हैं | 

Sunday, 4 June 2017

सम्मान अमारोह में उपस्थिति दर्ज करते हुए |

स्वतन्त्रता सेनानी स्व० जहान अली मस्तान के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में भाग्लेते हुए |

Monday, 29 May 2017

NGO का Brochure देते हुए ...|

22 मई 2017 को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्व० जहान अली मस्तान के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया , जिस की अध्यक्षता अलहाज जमील अख्रत साहब ने की, समारोह में बतौर मुख्यतिथि अररिया के सांसद व् पूर्व मंत्री भारत सरकार अलहाज जनाब तस्लीमुद्दीन साहब उपस्थित रहे , उन्हों ने घोसना की के स्व० जहान अली मस्तान का प्रखंड मुख्यालय में यादगार के रूप में स्मारक बनाया जाएगा जिस के लिए उन्हों ने अपने सांसद निधि से पञ्च लाख रुपये देने की घोसना की |

Tuesday, 2 May 2017

स्कूली बच्चों के साथ कार्यक्रम , भाग लेते बच्चे

संस्था के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया 

Saturday, 22 April 2017

NCPUL द्वारा राष्ट्रीय सेमीनार के लिए अप्रूवल लेटर

राष्ट्रिय उर्दू भाषा विकास परिषद् द्वारा टेढ़ागाछ , किशनगंज (बिहार )  की धरती पे एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार के लिए' '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' को अधिकृत किया गया है |

Thursday, 20 April 2017

'' विद्युत् आपूर्ति में अनियमितता के विरुद्ध मेमोरंडम ''

पिछले कुछ दिनों से अनियमित बिजली आपूर्ति के विरुद्ध प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ को मेमोरंडम सोंपने जाते हुए '' यंग ग्रुप ऑफ़ टेढ़ागाछ और जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन  '' के कर्यकर्तागन |

Friday, 14 April 2017

NCPUL द्वारा आयोजित होने वाला किताब मेला को कामयाब कराने पर गौर |

आगामी 7 से 15 अक्तूबर 2017 को NCPUL द्वारा किशनगंज के रुई धसा मैदान में होने वाले किताब मेला को कामयाब बनाने के लिए  '' तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट '' किशनगंज में तौहीद एजुकेशनल ट्रस्टऔर ह्यूमन चैन का सामूहिक मीटिंग तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट में दिनांक 6-4-17 को आयोजित कि गयी |  किशनगंज, अररिया , पूर्णिया , कटिहार से ज़िम्मेदारान शामिल हुए सभों ने एक स्वर में किताब मेला कि कामयाबी कि हामी भरी , जिस में हमारी संस्था के तरफ से भी एक टीम शामिल हुई , जिस में मुखिया अबसार आलम, उप मुखिया खलीलुर रहमान , उप मुखिया नईम उद्दीन , इमरान आलम , संस्था का कोषाध्यक्ष रोनक ज़मीर , एवं दीगर साहेबान शामिल हुए |

Sunday, 2 April 2017


स्टार क्लब मुशाहरा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट

स्टार क्लब मुशहारा ( टेढ़ागाछ, किशनगंज ) द्वारा आयोजित डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के सेक्रेटरी होने के नाते बतौर मुख्य अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मैं डॉक्टर मो० शौकत आलम एवं  अन्य गणमान्य लोग |