Thursday, 22 June 2017
Friday, 16 June 2017
Sunday, 11 June 2017
नदी कटाव का भरमन |
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहरा के आशा- धपर टोला में 2 महीने पहले जल निस्तारण विभाग द्वारा बम्बू पाईलिंग एवं जिओ बैग द्वारा कटाव रोधक कार्य कराया गया है , अभी तो बरसात शुरू भी नहीं हुआ है बारिश के पानी से ही जिओ बैग बहने लगा है , प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया गया है , अब देखना है कि प्रशासन क्या कुछ करते हैं |
Sunday, 4 June 2017
Monday, 29 May 2017
NGO का Brochure देते हुए ...|
22 मई 2017 को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्व० जहान अली मस्तान के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया , जिस की अध्यक्षता अलहाज जमील अख्रत साहब ने की, समारोह में बतौर मुख्यतिथि अररिया के सांसद व् पूर्व मंत्री भारत सरकार अलहाज जनाब तस्लीमुद्दीन साहब उपस्थित रहे , उन्हों ने घोसना की के स्व० जहान अली मस्तान का प्रखंड मुख्यालय में यादगार के रूप में स्मारक बनाया जाएगा जिस के लिए उन्हों ने अपने सांसद निधि से पञ्च लाख रुपये देने की घोसना की |
Tuesday, 9 May 2017
Tuesday, 2 May 2017
Saturday, 22 April 2017
Thursday, 20 April 2017
Friday, 14 April 2017
NCPUL द्वारा आयोजित होने वाला किताब मेला को कामयाब कराने पर गौर |
आगामी 7 से 15 अक्तूबर 2017 को NCPUL द्वारा किशनगंज के रुई धसा मैदान में होने वाले किताब मेला को कामयाब बनाने के लिए '' तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट '' किशनगंज में तौहीद एजुकेशनल ट्रस्टऔर ह्यूमन चैन का सामूहिक मीटिंग तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट में दिनांक 6-4-17 को आयोजित कि गयी | किशनगंज, अररिया , पूर्णिया , कटिहार से ज़िम्मेदारान शामिल हुए सभों ने एक स्वर में किताब मेला कि कामयाबी कि हामी भरी , जिस में हमारी संस्था के तरफ से भी एक टीम शामिल हुई , जिस में मुखिया अबसार आलम, उप मुखिया खलीलुर रहमान , उप मुखिया नईम उद्दीन , इमरान आलम , संस्था का कोषाध्यक्ष रोनक ज़मीर , एवं दीगर साहेबान शामिल हुए |
Sunday, 9 April 2017
Sunday, 2 April 2017
Monday, 27 March 2017
Thursday, 23 March 2017
Friday, 17 March 2017
संस्कृत कार्यक्रम
स्वंय सेवी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' के बैनर तले आयोजित स्चूली बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम
Wednesday, 15 March 2017
Tuesday, 14 March 2017
लौचा पुल का निरक्षण करते हुए एक दृश्य
टेढ़ागाछ - बहादुरगंज विधान सभा अंतर्गत बनने वाली लौचा पुल के निरक्षण के लिए दिनांक 08-03 -2017 को पटना से आई 4 सदस्सीय तकनिकी टीम , टीम की स्वागत में संयुक्त रूप से लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति एवं स्वंय सेवी संस्था जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के सभी सदस्यगण , साथ में स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी साहब और उनकी काफ्ला ,
Sunday, 12 March 2017
लौचा पुल निर्माण के जांच के लिए आई तकनिकी टीम
टेढ़ागाछ - बहादुरगंज विधान सभा अंतर्गत बनने वाली लौचा पुल के निरक्षण के लिए दिनांक 08-03 -2017 को पटना से आई 4 सदस्सीय तकनिकी टीम , टीम की स्वागत में संयुक्त रूप से लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति एवं स्वंय सेवी संस्था जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के सभी सदस्यगण , साथ में स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी साहब और उनकी काफ्ला ,
Monday, 6 March 2017
बदहाल है टेढ़ागाछ पसु चिकित्सालय , डॉक्टर नदारद
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में स्थित पसु चिकित्सालय का हाल काफी दैनीय है , यहाँ कभी भी डॉक्टर नहीं मिलता है और न ही किसी प्रकार कि दवाई उपलब्ध रहती है , यह पसु चिकित्सालय प्रखंड मुख्यालय से सिर्फ 200 मीटर कि दुरी पर स्थित है , इलाके के किसान पसुवों के इलाज के लिए दर-बदर भटकते हैं , स्वंय सेवी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' के सचिव द्वारा इस मामले को कई बार उठाया गया , लेकिन विभागीय उदासीनता के कारन अब तक इस पसु चिकित्सालय का दशा नहीं सुधरा |
Subscribe to:
Posts (Atom)