टेढ़ागाछ ( किशनगंज ) टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहारा का दो गावं धपर टोला व् आशा पिछले दो दसक से रेतुआ नदी के कटाव से प्रभावित है , अब तक दर्जनों परिवार विस्थापित हो चुका है और कई परिवार विस्थापन के कगार पर है , प्रखंड विकास पदाधिकारी , टेढ़ागाछ को आव्केदन समर्पित कर कटावरोधक कार्य करवाने की मांग की गयी |
Friday, 8 February 2019
Tuesday, 26 June 2018
Sunday, 4 February 2018
Saturday, 13 January 2018
Saturday, 16 December 2017
Tuesday, 5 December 2017
Sunday, 3 December 2017
Monday, 27 November 2017
लौचा पुल संघर्ष समिति का हुआ बैठक
टेढ़ागाछ ( किशनगंज ) आज़ादी के 70 साल बाद भी टेढ़ागाछ प्रखंड जिला मुख्यालय से नहीं जुड़ सका , आज भी टेढ़ागाछ के लोग जिला अररिया के रास्ते अनावश्यक 104 कि०मी० घूम कर अपने जिला मुख्यालय जाने को विवास हैं | वर्षो इंतज़ार के बाद लौचा में पुल निर्माण कार्य प्रारम्भ भी हुआ जो इन दिनों राजनीति का शिकार हो कर अपनी बेबसी की आंसू बहा रही है , प्रशासनिक लापरवाही एवं राक्नेतिक उदासीनता को देखते हुए टेढ़ागाछ के युवाओं ने '' लौचा पुल संघर्ष समिति '' का गठन कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए लौचा पुल हल्ला बोल का नारा बुलंद किया |
Thursday, 19 October 2017
Thursday, 12 October 2017
Friday, 15 September 2017
प्रतिभा सम्मान समारोह -2017
टेढ़ागाछ ( किशनगंज ) टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत वित्तीय वर्ष में दसवीं एवं बारहवीं में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं के सम्मान में '' यंग ग्रुप आफ टेढ़ागाछ '' द्वारा +2 उच्च विद्यालय , टेढ़ागाछ के प्रांगन में समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया , समारोह में किशनगंज से कई शिक्षाविद शामिल हुए , सभों ने समारोह को संबोधित कर बच्चों का हौसला बढ़ाया साथ ही शिक्षकों को कोटि-कोटि धन्यबाद भी दिया |
समारोह के सफल आयोजन में हमारी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' अपना सहयोग दिया |
समारोह के सफल आयोजन में हमारी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' अपना सहयोग दिया |
Thursday, 3 August 2017
Saturday, 8 July 2017
Thursday, 22 June 2017
Friday, 16 June 2017
Sunday, 11 June 2017
नदी कटाव का भरमन |
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहरा के आशा- धपर टोला में 2 महीने पहले जल निस्तारण विभाग द्वारा बम्बू पाईलिंग एवं जिओ बैग द्वारा कटाव रोधक कार्य कराया गया है , अभी तो बरसात शुरू भी नहीं हुआ है बारिश के पानी से ही जिओ बैग बहने लगा है , प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया गया है , अब देखना है कि प्रशासन क्या कुछ करते हैं |
Sunday, 4 June 2017
Monday, 29 May 2017
NGO का Brochure देते हुए ...|
22 मई 2017 को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्व० जहान अली मस्तान के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया , जिस की अध्यक्षता अलहाज जमील अख्रत साहब ने की, समारोह में बतौर मुख्यतिथि अररिया के सांसद व् पूर्व मंत्री भारत सरकार अलहाज जनाब तस्लीमुद्दीन साहब उपस्थित रहे , उन्हों ने घोसना की के स्व० जहान अली मस्तान का प्रखंड मुख्यालय में यादगार के रूप में स्मारक बनाया जाएगा जिस के लिए उन्हों ने अपने सांसद निधि से पञ्च लाख रुपये देने की घोसना की |
Subscribe to:
Posts (Atom)