Thursday, 23 March 2017

सालिम नगर धपर टोला में मैच का आयोजन

सालिम नगर धपर टोला में क्रिकेट मैच का आयोजन स्थानीय युवाओं ने किया, मैच का उद्घाटन मुखिया अबसार आलम , लोक जन शक्ति पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डा० हेनिन रजा वार्ड मेम्बर रबुल के साथ मैं डा० शौकत आलम, और दीगर लोग |

Friday, 17 March 2017

संस्कृत कार्यक्रम

   
स्वंय सेवी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' के बैनर तले आयोजित स्चूली बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम 

Tuesday, 14 March 2017

लौचा पुल का निरक्षण करते हुए एक दृश्य

टेढ़ागाछ - बहादुरगंज विधान सभा अंतर्गत बनने वाली लौचा पुल के निरक्षण के लिए दिनांक 08-03 -2017 को पटना से आई 4 सदस्सीय तकनिकी टीम , टीम की स्वागत में संयुक्त रूप से लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति एवं स्वंय सेवी संस्था जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के सभी सदस्यगण , साथ में स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी साहब और उनकी काफ्ला , 

Sunday, 12 March 2017

लौचा पुल निर्माण के जांच के लिए आई तकनिकी टीम

टेढ़ागाछ - बहादुरगंज विधान सभा अंतर्गत बनने वाली लौचा पुल के निरक्षण के लिए दिनांक 08-03 -2017 को पटना से आई 4 सदस्सीय तकनिकी टीम , टीम की स्वागत में संयुक्त रूप से लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति एवं स्वंय सेवी संस्था जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के सभी सदस्यगण , साथ में स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी साहब और उनकी काफ्ला , 

Monday, 6 March 2017

बदहाल है टेढ़ागाछ पसु चिकित्सालय , डॉक्टर नदारद

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में स्थित पसु चिकित्सालय का हाल काफी दैनीय है , यहाँ कभी भी डॉक्टर नहीं मिलता है और न ही किसी प्रकार कि दवाई उपलब्ध रहती है , यह पसु चिकित्सालय प्रखंड मुख्यालय से सिर्फ 200 मीटर कि दुरी पर स्थित है , इलाके के किसान पसुवों के इलाज के लिए दर-बदर भटकते हैं , स्वंय सेवी संस्था      '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' के सचिव द्वारा इस मामले को कई बार उठाया गया , लेकिन विभागीय उदासीनता के कारन अब तक इस पसु चिकित्सालय का दशा नहीं सुधरा |

Sunday, 26 February 2017

क्रिकेट मैच का आनंद लेते हुए

स्थानीय स्वंय सेवी संस्था '' जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' के बैनर तले आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद लेते हुए स्थानीय लोग, जन प्रतिनिधिगन , एवं स्कूली बच्चे , 

Thursday, 23 February 2017

टेढ़ागाछ एजुकेशन मूवमेंट के तहत सम्मान समारोह

जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले '' टेढ़ागाछ एजुकेशन मूवमेंट '' के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , समारोह में प्रतिभावान छात्र / छात्राओं सम्मानित किया गया ,
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रमेश्वेर प्रशाद सिन्हा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा की अहमियत को बताया |

Wednesday, 15 February 2017

जागरुकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीण एवं बच्चे |

जागरूकता कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहारा में ग्रामीण एवं बच्चों के साथ शिक्षा के अधिकार के तहत जागरूकता कार्यक्रम , 

Saturday, 11 February 2017

लौचा पुल हल्ला बोल के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ को मेमोरंडम देने जाते हुए |

7 फ़रवरी 2017 को लौचा पुल हल्ला बोल के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ को मेमोरंडम देने जाते हुए '' लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति '' के बैनर तले स्वंय सेवी संस्था जहान अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन में पदाधिकारीगन , तमाम सदस्य, तमाम स्वंय सेवक धरना में शामिल हो कर टेढ़ागाछ- बहादुरगंज के बीच कौल- कंकई नदी में अर्ध निर्मित पुल को जल्द पूरा कर आवागमन बहाल कर लोगों को सुविधा मुहिया करने कि मांग को लेकर आम जनों के साथ टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया और अपनी मांग रखी , तदपश्चात् प्रखंड विकास पदाधिकारी को मेमोरंडम देने जाते हुए धरना में उपस्थित लोग |

Wednesday, 8 February 2017

हल्ला बोल लौचा पुल के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी , टेढ़ागाछ, को मेमोरंडम देने जाते हुए

7 फ़रवरी 2017 को हल्ला बोल लौचा पुल के तहत '' लौचा पुल निर्माण संघर्ष समिति '' के बैनर तले टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया , जिस में तमाम दल के लोगों के साथ-साथ आम जनता भी शामिल हुए | धरना प्रदर्शन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी , टेढ़ागाछ को मेमोरंडम देने जाते हुए धरना में शामिल लोग |

Thursday, 2 February 2017

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चे ,

टेढ़ागाछ एजुकेशन मूवमेंट के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में  स्कूली बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिस में संस्था के पदाधिकारिगण, सभी सदस्यगण , यंग ग्रुप ऑफ़ टेढ़ागाछ के सभी कर्मठ साथी के साथ साथ सेकड़ों दर्शक उपस्थित |

Monday, 30 January 2017

प्रतिभा खोज परीक्षा देते हुए स्कूली बच्चे |

संस्था द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल स्कूल के बच्चे , 

Saturday, 28 January 2017

शिक्षक दिवस हे सुभ अवसर पैर एक कार्यक्रम


प्रशाशन और जन-प्रतिनिधियों के लापरवाही के खिलाफ मुद्रा में संस्था के सेक्रेटरी |

टेढ़ागाछ ( किशनगंज ) ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहारा वार्ड न० 2 में वर्षों पुराणी कीचड़ के खिलाफ प्रशाशन और जन-प्रतिनिधियों को कोसते हुए संस्था के सेक्रेटरी जनाब शौकत आलम , अविलम्ब पीसीसी ढलाई कि मांग कि है |

प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ (किशनगंज, बिहार) को आवेदन समर्पत करते हुए.....

'' जहाँ अली मस्तान एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन '' कि ओर से ग्राम पंचायत झुनकी-मुशहारा अंतर्गत आशा गाँव में कीचड़ के सिलसिले में परखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ को आवेदन समर्पत कर अविलंब PCC धलाई कि मांग कि गयी है , जिस में संस्था के सेक्रेटरी , सदस्य, एवं अन्य |